अलीगढ़ (ईएमएस)। यूपी के अलीगढ़ जिले में महुआ खेड़ा के बघेल नगर के एक मकान में एक युवक के संग लिव-इन में रह रही युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। तीन जुलाई सुबह उसका शव किराये के कमरे में पड़ा मिला। उसके साथ रहने वाला युवक गायब था। मकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मूल रूप से बिहार की पुष्पा देवी धनीपुर में किराये पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनकी शादी खुर्जा के श्रीचंद्र से हुई। उससे पांच बच्चे हुए। श्रीचंद्र की मृत्यु के बाद उसने तालानगरी में मजदूरी करने वाले राजवीर सिंह से दूसरी शादी कर ली। उसकी बड़ी बेटी ज्योति (26) छह माह से कृष्णा नाम के युवक संग बघेल नगर में तोताराम के मकान में किराये पर लिव-इन में रह रही थी। तीन जुलाई सुबह उसका शव कमरे में मिला। परिवार ने पोस्टमार्टम से भी इन्कार कर दिया, लेकिन उसकी आंख व कंधे पर चोट के चलते पुलिस ने मजिस्ट्रेट निगरानी में वीडियोग्राफी के बीच पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। युवती के साथ रहने वाले युवक के विषय में पता चला कि वह पूर्व में बन्नादेवी में चोरी में जेल गया था। घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। जितेन्द्र 04 जुलाई 2025