- एसपी ने किया फ्लैग मार्च का नेतृत्व मधुबनी, (ईएमएस)। मुहर्रम त्योहार में विधि व्यवस्था, शहर में अमन चैन कायम रहे को लेकर मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं सदर एसडीएम चंदन कुमार झा के नेतृत्व में नगर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व लोगो मे सुरक्षा की भावना को पुख्ता करने के लिए शहर के सभी संवेदनशील मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। एसडीएम चंदन कुमार झा ने कहा कि शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने की परंपरा मधुबनी जिला में रहा है। फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाली गयी है। फ्लैग मार्च बाटा चौक, शंकर चौक, गादियानी, लहेरियागंज, संतुनगर, महराजगंज होते हुए भौआरा,कोतवाली चौक होकर गुजरेगी। फ्लैग मार्च में मुख्यालय डीएसपी रश्मि,साइबर डीएसपी अंकुर कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए। (फोटो: फ्लैग मार्च में शामिल एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम सदर चंदन कुमार झा व अन्य) कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०४ जुलाई/२०२५/ईएमएस