04-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार पांढुर्ना जिला कांग्रेस में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी व कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश झलके व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत विधि के जानकार तुलसी अमृत काटवले को पांढुर्ना जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त पदाधिकारी ने अपनी नियुक्ति के प्रति कमलनाथ एवं नकुलनाथ का हृदय से आभार माना है। ईएमएस / 04 जुलाई 2025