नई दिल्ली (ईएमएस)। देश भर के ज्यादातर राज्यों में मानसून के असर से अच्छी और मूसलाधार बरसात हो रही है। वहीं पहाड़ों पर ये मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। शनिवारभी दिल्ली-उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की और कहीं थोड़ी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार देश की राजधानी में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। छह जुलाई भी राजधानी में मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है। वहीं आज प्रदेश में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई। छह जुलाई के लिए चेतावनी तक जारी की गई है। शनिवार पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज और भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है। छह जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। कई इलाकों में बिजली गिर सकती है। पूर्वी यूपी में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के पटना, गया, जहानाबाद समेत दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात के साथ बरसात होने की संभवाना जताई है। वहीं झारखंड के मौसम की बात करें तो शनिवार राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है। साथ ही बादल गरजने के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 5 से 10 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आज राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है। आज से 9 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। 6 और 7 जुलाई को हिमाचल के मंडी, कांगड़ा, सिरमौर जिलों में भारी से भारी और अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ जुलाई /2025