रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस घोटाले में संलिप्त माने जा रहे राज्य के कई वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को 5 जुलाई (शनिवार) सुबह 11 बजे रायपुर स्थित ACB/EOW विशेष न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सभी अधिकारी अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ अदालत में पेश होंगे। चूंकि सभी आरोपी राजपत्रित अधिकारी हैं और वर्तमान में विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं, इसीलिए अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। लेकिन अब गिरफ्तारी की आशंका गहराती जा रही है। यदि कार्रवाई आगे बढ़ती है, तो यह राज्य गठन के बाद सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई मानी जाएगी। मामले की प्रक्रिया पर नजर डालें तो, आबकारी विभाग ने 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था। इस प्रस्ताव को विधि विभाग ने 20 मई को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहमति की आवश्यकता थी, जो अब प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के साथ ही EOW/ACB अब न्यायालय में पूरक चालान दाखिल करने की तैयारी में है। अब सबकी नजरेंआज की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय हो सकता है कि क्या राज्य के इन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अगला कदम गिरफ्तारी का होगा या उन्हें अग्रिम राहत मिल सकती है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 जुलाई 2025