05-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में जारी बरसात के बीच रायपुर रिंग रोड नंबर-1 पर एक दिलचस्प लेकिन चिंताजनक नजारा सामने आया। यहां शहर को जल आपूर्ति करने वाली मेन पाइपलाइन फट गई, जिससे तेज़ पानी का बहाव किसी प्राकृतिक झरने जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। इस नज़ारे को देखने और फोटो खींचने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौके पर जमा हो गए। पाइपलाइन फटने की वजह से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ, वहीं तेज बहाव के चलते सड़क पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया। करीब एक घंटे तक लगातार पानी बहता रहा, इसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी की सप्लाई बंद की गई। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि मेन पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जारी है और इसमें करीब 3 से 4 घंटे लग सकते हैं। मरम्मत के बाद जल आपूर्ति को बहाल किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 जुलाई 2025