राज्य
05-Jul-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाईस्कूल में प्रिंसिपल के रवैये से नाराज़ पालकों और छात्रों ने शनिवार सुबह स्कूल गेट में ताला जड़ दिया। आरोप है कि प्रिंसिपल जेपी वर्मा द्वारा छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया गया और 11वीं के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी कर पास हुए छात्रों को फेल कर दिया गया। नाराज पालकों और छात्रों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पालकों का कहना है कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को शिकायत दिए जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक न तो प्रशासन और न ही शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 जुलाई 2025