राष्ट्रीय
05-Jul-2025


- महिला से बलात्कार के मामले में हैरान करने वाला हुआ खुलासा पुणे (ईएमएस)। पुणे के कोंधवा इलाके में एक 22 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल महिला से बलात्कार के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। महिला ने दावा किया था कि एक कूरियर डिलीवरी एजेंट ने उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि यह आरोप महिला ने अपने पुरुष मित्र पर गुस्से में आकर लगाया था, जिसे उसने पहले कूरियर डिलीवरी बॉय बताया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने बताया कि वह उस दिन शारी‎रिकि संबंध के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उसके दोस्त ने उसके साथ जबरदस्ती की। इसीलिए गुस्से में पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज करा दी। महिला ने शिकायत में कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर उसके घर आया और उसके साथ जबरदस्ती की। उसने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसके फोन से एक सेल्फी ली, जिसमें उसका चेहरा और महिला की पीठ दिख रही थी, और बाद में उसे धमकी दी कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी, तो वह फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा। जब पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया, तब जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। महिला ने खुद ही वो सेल्फी ली थी, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा था। बाद में उसने उस फोटो को एडिट किया और खुद ही फोन से धमकी भरा मैसेज टाइप किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता और आरोपी की पहली मुलाकात एक सामुदायिक कार्यक्रम में हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और कई बार महिला के घर पर मुलाकात भी हुई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि महिला की जानबूझकर दी गई झूठी शिकायत के पीछे क्या मंशा थी और इसके लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की झूठी शिकायतें न सिर्फ कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं, बल्कि असली पीड़िताओं के लिए न्याय की राह को भी मुश्किल बनाती हैं। सतीश मोरे/05जुलाई ---