राष्ट्रीय
05-Jul-2025


- श्रद्धालुओं की जुबां पर बम बम भोले और जय-जय श्रीराम जैसे जयकारे गूंज रहे थे जम्मू (ईएमएस)। अमरनाथ यात्रा 2025 का चौथा जत्था शनिवार सुबह जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ। सुबह का वातावरण भक्ति, उत्साह और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। श्रद्धालुओं की जुबां पर बम बम भोले, बोले बाबा की जय और जय-जय श्रीराम जैसे जयकारे गूंज रहे थे, वहीं कुछ श्रद्धालु इंडियन आर्मी जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। कुछ श्रद्धालु अपने हाथों में छोटे पौधे लेकर चल रहे थे, जिन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के स्टीकर लगे थे, जो पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे थे। देशभर से आए हज़ारों श्रद्धालु—बुजुर्ग, महिलाएं और युवा—इस यात्रा में भाग ले रहे हैं। एक बुजुर्ग यात्री ने कहा ‎कि बाबा बर्फानी के दर्शन हर साल एक नया अनुभव देते हैं। अब जम्मू-कश्मीर पूरी तरह शांत और सुरक्षित है। प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेडिकल कैंप, लंगर, सुरक्षा बलों की तैनाती और विश्राम स्थलों की व्यापक व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोग भी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने देशवासियों से अपील की कि वे अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और इंडियन आर्मी पर भरोसा बनाए रखें। सतीश मोरे/05जुलाई ---