राष्ट्रीय
05-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिका के टैरिफ मामले और प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क संबंधी समयसीमा के सामने आसानी से झुक जाएंगे। दरअसल राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जबकि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को ही दावा करते हुए कह चुके हैं कि भारत किसी भी व्यापार समझौते में समयसीमा का दबाव स्वीकार नहीं करेगा। गोयल ने कहा था, कि भारत तभी समझौता करेगा जब वह अंतिम रूप से तैयार हो, अच्छी तरह से संपन्न हो और राष्ट्रहित में हो। इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, ट्रंप की शुल्क संबंधी समयसीमा के सामने मोदी आसानी से झुक जाएंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयातित उत्पादों पर 2 अप्रैल को 26 प्रतिशत अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए (यानी 9 जुलाई तक) स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अब भी लागू है। इस समयसीमा से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तेज़ी से बातचीत जारी है। दोनों देशों के अधिकारी और मंत्री कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। बावजूद इसके किसी तरह की बात नहीं बनती दिखी है, जिसके बाद सभी की निगाहें 09 जुलाई पर टिक गई हैं। विशेषज्ञों की राय है, कि भारत के लिए यह एक नाजुक मोड़ है जहाँ संतुलन साधना बेहद जरूरी है, राष्ट्रहित भी सुरक्षित रहे और वैश्विक साझेदारियों में मजबूती भी बनी रहे। हिदायत/ईएमएस 05जुलाई25