नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार के विरोध के बाद भी उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को छह वाहन जब्त किए गए ,जिसके साथ ही 1 जुलाई को प्रतिबंध लागू होने के बाद से जब्त किए गए वाहनों की कुल संख्या 93 हो गई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम द्वारा छह वाहन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को लिख कर कार्रवाई रोकने के अनुरोध के एक दिन बाद हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के बाद दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों को मंगलवार से एंड-आफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग ने सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ एक विस्तृत प्रवर्तन रणनीति लागू की है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ जुलाई /2025