बिलासपुर (ईएमएस)। रेंज अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों एवं कार्य प्रणाली के विषय में अद्यतन जानकारी देने तैयार वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर-2025 के अंतर्गत रेंज स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में विभागीय जांच की प्रक्रिया एवं कार्रवाई विषय पर एक दिवसीय रेंज स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन में किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य यह था कि विभागीय जांचों के संचालन में संलग्न राजपत्रित अधिकारी एवं नस्ती संधारण करने वाले अनुसचिवीय अधिकारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 और छ.ग. पुलिस मैन्युअल एवं रेग्युलेशन्स के प्रावधानों का गहन ज्ञान प्राप्त कर सकें, साथ ही विभागीय जांच प्रक्रिया को समयबद्ध एवं न्यायसंगत रूप से निष्पादित कर सकें। प्रशिक्षण सत्र में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. आनंद तिवारी (भा.पु.से.) को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विभागीय जांच की प्रक्रिया, उसमें होने वाली सामान्य त्रुटियों, नियमों के अनुपालन एवं न्यायालयों के दिशा-निर्देशों की व्याख्या अत्यंत सरल और स्पष्ट भाषा में की। उन्होंने प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष व प्रभावी बनाने व्यावहारिक सुझाव भी दिए। जांच प्रक्रिया की दी गई जानकारी कार्यशाला में बृज बिहारी साहू, निरीक्षक-अ, वरिष्ठ शीघ्रलेखक, बिलासपुर द्वारा विभागीय नस्तियों के संधारण, फाइलिंग प्रक्रिया, तकनीकी निर्देशों एवं प्रचलित व्यवहारिक कठिनाइयों पर भी उपयोगी जानकारी दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि किस प्रकार नियमों के अनुरूप फाइलों का संधारण एवं दस्तावेजों की प्रस्तुति की जानी चाहिए ताकि जांच प्रक्रिया सशक्त एवं वैधानिक रूप से मजबूत हो। कार्यशाला में बिलासपुर रेंज अंतर्गत विभिन्न जिलों के 24 राजपत्रित अधिकारी एवं 07 अनुसचिवीय अधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे। साथ ही रेंज अंतर्गत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकगण वर्चुअल रूप से प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 05 जुलाई 2025