क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


- पति को आखरी फोन लगाकर कहा था नहीं मिलूंगी भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना इलाके में स्थित दामखेड़ा सर्वधर्म कॉलोनी में बीती 7-8 जनू की दरमियानी रात नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मर्ग जॉच के बाद मृतका के पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। जॉच में सामने आया की मृतका के पति को शराब पीने का शौक है, आत्महत्या से पहले रात के समय उसकी पत्नी ने घर न पहुंचने पर उसे फोन किया था। उसने बताया कि दोस्तों के साथ वह शराब पार्टी करने जा रहा है। इस पर पत्नी ने उसे शराब पीने से मना करते हुए जान देने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार दामखेड़ा सर्वधर्म निवासी 21 वर्षीय संगीता कपाड़िया की शादी वर्ष 2021 में इलाके में रहने वाले छोटू के साथ हुई थी। छोटू पुताई का काम करता है। शनिवार 8 जून की रात संगीता ने पति को जल्दी घर पहुंचने के लिए फोन किया। छोटू ने बताया कि वह दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा है। पत्नी ने उसे कहा कि तुम सुधर क्यों नहीं रहे हो। कई बार शराब छोड़ने के लिए कह चुकी हूं। मोबाइल पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। संगीता ने उससे कहा था, कि यदि शराब पीकर घर आए तो में नहीं मिलूगीं। छोटू ने पत्नी की धमकी को मजाक समझ कर अनसुना कर दिया। वह दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के बाद रात करीब एक बजे घर लौटा तो पत्नी संगीता का शरीर उसे फंदे पर लटका नजर आया। वह फौरन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद संगीता ने दम तोड़ दिया। मामला नविवाहिता से जुड़ा होने के चलते मर्ग जॉच एसीपी को सौंपी गई थी। ब । जब पति घर पहुचां तो उसे पत्नि का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। जुनेद / 5 जुलाई