चार स्थानों पर हुआ वृक्षारोपण, संरक्षण की जिम्मेदारी ‘वूमेन फॉर ट्री’ योजना को सौंपी गई धार (ईएमएस)। अमृत हरित महाभियान महोत्सव के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका धार द्वारा वृहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीआरपी लाइन, कॉलेज परिसर सहित शहर के चार प्रमुख स्थानों पर इस अभियान के अंतर्गत लगभग 5000 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा धार-महूँ लोकसभा क्षेत्र की सांसद सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और आमजन ने भाग लिया। इस महाअभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी दिन दयाल अन्त्योदय योजना—राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित “वूमेन फॉर ट्री” योजना को सौंपी गई है। योजना का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी से पौधों की नियमित देखरेख और संरक्षण को सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा दिया है, यह केवल पर्यावरणीय जागरूकता नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। पेड़ लगाकर हम माँ को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण प्रदान कर सकते हैं।” धार विधायक नीना वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं, उनकी रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। यदि हम आज पेड़ लगाएंगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से सभी परिचित हैं और इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।” इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि समाज में हरित क्रांति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी है। इस अवसर पर नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएं, जिससे धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाए रखा जा सके। धर्मेंद्र, ०५ जुलाई, 2025