रायपुर,(ईएमएस)। सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जनपद पंचायत, नगर पंचायत में कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अपने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। जनपद पंचायत धरसीवा अशोक सिन्हा, जनपद पंचायत आरंग कृष्णा वर्मा, जनपद पंचायत अभनपुर अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अभनपुर संतोष शुक्ला, नगर पंचायत खरोरा अनिल सोनी, नगर पंचायत चन्द्रखुरी शोभा यादव, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा दयालु गाड़ा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए उनसे उम्मीद की है कि वे अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जनपद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । सत्यप्रकाश/किसुन/05 जुलाई 2025