क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


सीएमएचओ के निरीक्षण में मिली खामियां, बालाघाट (ईएमएस). मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक मलाजखंड का शनिवार को सघन निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश गेडाम विगत एक माह से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रनर बाय के द्वारा बिना कोल्ड चेन के सेंपल ले जाया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निधि सिंगरौरे द्वारा रिकार्ड संधारण नहीं किया जा रहा है जिस पर गहरी नाराजगी सीएमएचओ द्वारा व्यक्त की गई। सबंधित सीएचओ के विरुद्ध कार्य में घोर लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए। ओपीडी में विगत माह मई-जून का कोई भी डेटा संधारण नहीं है। रिकार्ड ठीक करने तीन दिन का समय दिया गया अन्यथा एक माह का वेतन होल्ड करने के निर्देश दिये गए। विजिट के दौरान जिला डीईआईसी प्रबंधक राजाराम चक्रवर्ती भी मौजूद रहे। भानेश साकुरे / 05 जुलाई 2025