अंतर्राष्ट्रीय
06-Jul-2025
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। साल 2025 के पहले छह महीने पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। पाक के बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उसने इस दौरान रोजाना औसतन चार से पांच पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है, जब पाकिस्तान सरकार और सेना पहले से ही आर्थिक संकट और सियासी अस्थिरता से जूझ रही है। बीएलए ने एक इन्फोग्राफिक के जरिए खुलासा किया है कि जनवरी से जून 2025 के बीच उसने कुल 284 हमले किए, जिनमें 668 सुरक्षा कर्मी मारे गए। इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए काम कर रहे 58 एजेंटों की भी हत्या की गई। ये एजेंट अलग-अलग तरीके से जासूसी कर रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएलए ने इन छह महीनों में 45 सुरक्षा शिविरों और सैन्य स्टेशनों पर हमला किया। 131 सरकारी वाहन नष्ट किए। 121 बम धमाके और 3 आत्मघाती हमले किए। 125 से ज्यादा सरकारी हथियार लूट लिए। और सबसे चौंकाने वाली बात जफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन का को हाईजैक कर लिया, जिसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी ध्यान खींचा। सिर्फ हमलों की बात नहीं, बीएलए ने अपने नुकसान को भी माना। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते छह महीनों में उसके 36 से ज्यादा लड़ाके मारे गए, जो सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ों में मारे गए। इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देश में पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और सियासी उथल-पुथल से जनता परेशान है, और अब बलूचिस्तान की हिंसा ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है। सुदामा/ईएमएस 06 जुलाई 2025