खेल
06-Jul-2025


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रही रही पत्नी हसीन जहां ने अब सोशल मीडिया में दो और पोस्ट जारी किये हैं। हसीन ने इसमें शमी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं तंज कसा है कि शमी की कई बुराईयों के बाद भी वह उन्हें चाहती है। साथ ही कहा कि उन्हें ऐसी बीवी कहां मिलेगी। शमी और हसीन के बीची तलाक के लिए मुकदमा चल रहा है जिसमें फैसला नहीं आया है। दोनो के बीच पिछले 6-7 साल से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। हसीन का कहना है कि वह अपनी बेटी और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं। अभी पिछले दिनों ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीना जहां और उनकी बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था। हसीन सोशल मीडिया में भी जमकर सक्रिय रहती हैं। अब हसीन ने एक वीडियो गीत के साथ अपना वीडियो लगाते हुए शमी को टैग करते हुए लिखा, ‘डोंट वरी माय लव’ मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे। आपको फैसला करना है वो मजबूत रिश्ता कैसा होगा। 7 साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में व्यस्त हैं। इससे आपको क्या लाभ हुआ आप ही जाने। वहीं हसीन ने अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने शमी के चरित्र पर सवाल उठाने के साथ ही उनपर धोखाधड़ी करने के भी आरोप लगाये हैं। साथ ही कहा है कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी। इसमें उन्होंने शमी का साथ देने वालों को भी आड़े हाथों लिया है। गिरजा/ईएमएस 06 जुलाई 2025