:: डिप्टी कलेक्टर ने की शिरकत :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर की सरताज अकादमी ने 5 जुलाई को नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हॉल में विश्व बैडमिंटन दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा (एसडीएम मल्हारगंज) और अभ्यास मंडल की सचिव माला सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा एक आकर्षक बैडमिंटन-थीम वाले केक के साथ हुई, जिसे फैंटेसी इन्दौर के सौजन्य से प्रदान किया था। यह मीठा पल सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आया। अभ्यास मंडल की सचिव माला सिंह ठाकुर ने विश्व बैडमिंटन दिवस के महत्व और भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण की गौरवशाली सफलताओं पर प्रकाश डाला, जो बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं। इस खास दिन पर माला सिंह ठाकुर, विधायक गोलू शुक्ला और दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कोर्ट में उतरकर बैडमिंटन खेला, जिससे कार्यक्रम में और जोश भर गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने किया। नायशा पुरोहित, मन बडजात्या, आदित्य तिलवनकर और अद्वित शाह जैसे युवा खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से अतिथियों का स्वागत किया। अंत में धर्मेश यशलहा ने सभी उपस्थित लोगों और आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिससे यह दिन बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। प्रकाश/6 जुलाई 2025