06-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। खजूरी चौक जाम मुक्त करने को भजनपुरा-सिग्नेचर ब्रिज के बीच आवाजाही के लिए गोल चक्कर बंद किया जाएगा। इससे शास्त्री पार्क से लोनी और वहां से शास्त्री पार्क की ओर वाहन बिना रुके आ-जा सकेंगे। वहीं लोनी की ओर से आने वाले वाहनों को सिग्नेचर ब्रिज जाने के लिए यू-टर्न का विकल्प दिया जाएगा। ऐसी ही शास्त्री पार्क की ओर से आने वाले यू-टर्न लेकर खजूरी खास और वजीराबाद रोड के दोनों तरफ बसी कॉलोनियों में जा सकेंगे। भजनपुरा-सिग्नेचर ब्रिज के बीच आने-जाने के लिए लोगों को फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना होगा। शनिवार को दिल्ली सचिवालय में खजूरी चौक को जाम मुक्त बनाने के संबंध में दिल्ली के विकास मंत्री एवं करावल नगर विधायक कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है। कुछ दिन अस्थायी रूप से गोलचक्कर पर यह प्रयोग किया जाएगा, परिणाम उचित मिले तो इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/ जुलाई /2025