कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में आए दिन हो रही चोरी-डकैती पर भाजपा नेता और जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल ने जिला पुलिस पर बड़ा सवाल उठाते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। कोरबा-पश्चिम दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती दीपका में भाजपा नेता दीपक जायसवाल के निवास स्थान से दो पहिया वाहन की चोरी हुई है। उनके निवास स्थान से उनके मोटरसाइकिल पल्सर को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया जिसकी शिकायत स्वयं दीपक जायसवाल ने थाना जाकर की। थाना प्रभारी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को कथित रूप से विवेचना करने का आदेश किया। भारतीय न्याय संहिता बीएनएस के तहत कार्यवाही के लिए मामला दर्ज किया गया, लेकिन देर शाम तक कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचा। इससे नाराज भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा है कि केवल मामला दर्ज होने से काम नहीं बनेगा, मौके में जाकर विवेचना होनी चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरबा जिले में आए दिन हो रही घटना से लोग परेशान हैं। हमारी सरकार, सुशासन की सरकार में कोरबा जिले में इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए। लेकिन यहां अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं हो रहा। यह बेहद ही दुर्भाग्य जनक है। कोरबा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता है। 06 जुलाई / मित्तल