क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


- 27 लाख के पाइप चोरी के मामले में पकड़ाया - प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाएगी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में बिल्डर नीतेश सिंह ठाकुर को अगवा कर 10 करोड़ फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले का मुख्य आरोपी बदमाश पंकज परिहार सहित तीन लोगों को खरगोन पुलिस ने लाखो के पाइप चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक 24 जून को बलकवाड़ा में दो अलग-अलग स्थानों से नल-जल योजना के 27 लाख कीमत के 143 पाइप चोरी हुए थे। इस मामले में खरगोन पुलिस ने पहले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पंकज परिहार को भी उसी मामले में गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर भोपाल-होशंगाबाद रोड स्थित शाहगंज ब्रिज के नीचे से चोरी के 52 पाइप बरामद किए गए। आगे की जॉच में सामने आया की पंकज की अपहरण और फिरौती के मामले में भोपाल की कोलार पुलिस को बीते 7 महीने से तलाश है। वहीं उस पर झांसी में पुलिस पर हमला करने का माला भी दर्ज है। पंकज पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। कोलार पुलिस का कहना है की फरार बदामश पंकज की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी खरगोन रवाना की गई है। टीमआरोपी को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लेकर आयेगी। गौरतलब है कि दानिश हिल्स कोलार निवासी बिल्डर नीतेश का बीते साल 27 अक्टूबर को अपहरण हुआ था। बदमाशों ने 10 करोड़ फिरौती मांगी थी, और 29 अक्टूबर को उसे भोपाल छोड़ दिया। पुलिस जॉच में पता चला की नीतेश का अपहरण उसके दोस्त पंकज परिहार की मुखबिरी पर हुआ था। बैंकॉक से दिल्ली लौटते वक्त पंकज ने उसे सूरज से मिलवाया और जबरन ग्वालियर ले गया। पंकज ने नरेंद्र गिरी गोस्वामी को लोकेशन भेजी थी, जिसके साथियों ने मुरैना टोल पर कार का पीछा कर उसका अपहरण किया। जुनेद / 6 जुलाई