क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


- खून की उल्टियां होने पर परिवार को लगी जानकारी, अस्पताल में मौत भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक वृद्व ने अपने घर में जहरीली चूहामार दवा खा ली। जहरीला पदार्थ खाने के बाद वह घर में ही पलंग पर लेटे रहे। थोड़री देर बाद ही अचानक उन्हें खून की उल्टियां होनी शुरू हो गई। परिवार वालो ने उन्हें फौरन ही इलाज के लिये अस्पातल पहुंचाया जहॉ उन्होनें चूहामार दवा खाने की बात बताई थी। उपचार के दौरान बीती रात वृद्व ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार लीलाधर कॉलोनी छोला में रहने वाले श्यामलाल प्रजापति (73) के परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। सभी की शादी हो चुकी है। वह बेटा बहू और पत्नी के साथ रहते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि शनिवार को श्यामलाल ने परिजनो की नजरे बचाकर घर में रखी जहरीली चूहामार दवाई खा ली और पलंग पर लेट गये। बाद में जब हालत बिगड़ने और उल्टियां होने पर उन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में कारण पूछने पर उन्होंने बताया की उन्होनें चूहामार दवा खा ली है। अस्पताल ले जाने पर कुछ देर चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका, जिसका खुलासा परिवार वालो के बयान दर्ज होने के बाद ही हो सकेगा। जुनेद / 6 जुलाई