क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अचानक सीने में उठे दर्द के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। की है। उसे घर में दर्द उठा था, जिसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुचें थे, जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित राठौर नगर में रहने वाला विष्णु मैथिल पिता नाथूराम मैथिल (55) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी थी। पूछताछ करने पर विष्णु मैथिल ने परिवार वालो को सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हमीदिया अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की आशंका है की उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की जांच तय की जायेगी। जुनेद / 6 जुलाई