क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


- आमजन कोड को स्कैन कर दे सकेंगे फीडबैक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल पुलिस की कार्यशैली से आमजन कितना संतुष्ट है, इसकी जानकारी जुटाने के लिये पहली बार थानों के बाहर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। लोग इन कोड को स्कैन कर फीडबैक के रुप में अपनी बात बता सकेगें। यह फीडबैक प्रत्येक डीसीपी ऑफिस में पहुंचेगा। इसके लिए मैकेनिज्म तैयार कर लिया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही एक फॉर्मेट ओपन होगा जिसे भरकर फीडबैक दिया जा सकेगा। इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है। क्यूआर कोड वाला प्रयोग पहली बार राजधानी में लागू हो रहा है। इसकी शुरुआती अगले महीने होगी। इसके माध्यम से थाने पहुचे फरियादियो से उनके साथ किये गये पुलिस व्यवहार, उनकी शिकायत पर ध्यान देने सहित यह भी जाना जायेगा की उन्हें थाने में शिकायत करने कोई परेशानी हुई या नहीं, वह थाना पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट हैं, और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उनके कुछ सुझाव हैं। गर कोई व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, तो उससे संपर्क कर उसकी शिकायत दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले फीडबैक की समीक्षा जोनवार की जाएगी। शहर को 4 जोन में बांटा गया है। एक सीनियर अधिकारी जोनवार इन फीडबैक की समीक्षा करेंगे। जुनेद / 6 जुलाई