- टक्कर लगने पर घायल ने तेज गाड़ी चलाने से मना किया था - बचाने आये युवक को भी तलवार मारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार चालक को संभलकर गाड़ी चलाने की समझाइश देना युवक को मंहगा पड़ गया। आरोपी कार चालक ने युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया है की युवक शैविंग कराकर लौट रहा था, इस दौरान कार रास्ते में उसे कार की टक्कर उसे लग गई थी। इस पर युवक ने चालक को देखकर कार चलाने की बात कही थी। इस दौरान जब सैलून संचालक युवक ने बीच-बचात करने का प्रयास किया, तब आरोपी उस पर भी तलवार से हमला कर फरार हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिये एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलो ने एक युवक की हालत चितांजनक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस ने बताया कि राहुल नगर निवासी पवन कुमार सेन पुत्र शोभाराम (45) माता मंदिर के पास हेयर सैलून की दुकान संचालित करता है। बीती रात माता मंदिर के पास रहने वाला राहुल पांडे उसकी सैलून पर शेविंग कराने आया था। रात करीब नौ बजे वह शैविंग कराकर वापस जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। राहुल पांडे ने कार चालक को टोकते हुए उससे कार धीरे और देखकर चलाने की बात कही। इस पर चालक वहॉ से चला गया और तलवार लेकर वापस मौके पर आया। यहॉ उसेन राहुल पांडे को गालियां देते हुए उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जब पवन ने बीच बचाव का प्रयास किया तब आरोपी ने उसे भी तलवार मारकर घायल कर दिया। जुनेद / 6 जुलाई