भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के हबीबगंज थाना इलाके में शिवाजी नगर स्थित पांच नंबर वॉइन शॉप के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज छात्रा को अपना निशाना बनाते हुए उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गए। वारदात के समय छात्रा रेपीडो बाइक से घर लौटते समय रास्ते में अपने मोबाइल पर लोकेशन देख रही थी। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली पलक नागर पुत्री कामता प्रसाद (21) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह बीबीए सेकेंड इयर की छात्रा है। बीते दिन वह रेपिडो बाइक से वापस घर आ रही थी। रास्तें में उसने अपना मोबाइल निकाल कर लोकेशन देख रही थी। उसी समय 5 नंबर स्टाप स्थित वॉइन शॉप के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने तेजी से झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल लेकर भाग गए। बाद में थाने पहुंची छात्रा की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 6 जुलाई