- अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज्, पुलिस ने शुरु की आरोपी की तलाश भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम के वार्ड-50 कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज जलाने का मामले को लेकर शहर में चारो और लोगो में आक्रोश फैलता जा रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आमजन दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में तिरंगे झंडों को आग के हवाले कर दिया गया। यह देख एक युवक ने तुरंत तिरंगों को जलती आग से बाहर निकाला। यह देख पास खड़े वार्ड प्रभारी ने युवक से तिरंगे छीनने का प्रयास किया। इस मामले में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस में शिकायती आवेदन दिया। जबकि वार्ड प्रभारी ने इस मामले में थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मालमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें नगर निगम के वार्ड-50 ई-8 दानापानी रोड स्थित वार्ड कार्यालय के पीछे रोहित नगर में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज जलते नजर आए। तभी एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने आग से जलते हुए तिरंगे बाहर निकाले। उसी समय वार्ड प्रभारी विजेन्द्र चौहान ने युवक से आग से बाहर निकाले तिरंगे छीनने का प्रयास किया। हालांकि तब तक करीब 500 से अधिक तिरंगे जल चुके थे। इधर निगम ने दावा किया है कि इस घटना में निगम का कोई कर्मचारी शामिल नहीं था। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शाहपुरा थाने में दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिए हैं। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चौबे ने बताया कि वार्ड-50 के निगम ऑफिस के बाहर झंडे जलाए जा रहे थे। इस मामले में शाहपुरा थाने में आवेदन दिया है। राष्ट्रध्वज जलाना राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले को लेकर वार्ड की पार्षद सुषमा बाविसा ने बताया कि वार्ड 50 के कार्यालय के पास कचरे में राष्ट्रध्वज जलाए जाना सामने आया है। जिसका मेरे और मेरी पार्टी द्वारा निंदा की जाती है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जुनेद / 6 जुलाई