क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। प्रज्ञा प्रवाह गुना विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन केशव स्मृति भवन, प्रताप छात्रावास परिसर गुना में किया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अनिरुद्ध सिंह सेंगर ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुई, जिसके पश्चात चयनित पुस्तक के अध्ययन और विषय प्रतिपादन पर आधारित एक घंटे का गंभीर विमर्श हुआ। ग्वालियर से पधारे प्रांत शोध सह-समन्वयक प्रो. डॉ. वासुदेव सिंह जादौन ने हिंदुत्व पुस्तक का सार संक्षेप प्रस्तुत करते हुए उसके प्रमुख विचारों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। इसके पश्चात गुना विभाग में पूर्व से संचालित अध्ययन मंडलों की समीक्षा की गई तथा भविष्य के लिए पुस्तक चयन और विषय निर्धारण पर चर्चा हुई। बैठक में अध्ययन केंद्रों के संचालन, प्रबुद्ध जनों से संपर्क, साहित्य वितरण एवं कन्टेंट निर्माण की योजनाओं पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान महिला आयाम, युवा आयाम, शोध और प्रचार आयाम के प्रभारियों से उनकी टीम और कार्य विस्तार के संबंध में संवाद किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह सेंगर ने प्रज्ञा प्रवाह की अवधारणा और लक्ष्य को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह एक वैश्विक थिंक टैंक है, जो उदात्त हिंदू जीवन मूल्यों पर आधारित राष्ट्र जीवन की युगानुकूल पुनर्रचना के लिए कार्यरत है। इसका उद्देश्य भारतीयता एवं समग्र मानवता में विश्वास रखने वाले विचारशील लोगों और समूहों का सशक्त एवं सक्रिय वैश्विक तंत्र खड़ा करना है। साथ ही, भारतीय नागरिकों में स्व बोध जागृत कर भारत को प्रज्ञा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। इस अवसर पर शोध आयाम संयोजक डॉ. सतीश चतुर्वेदी, युवा आयाम संयोजक रनीश जैन, महिला आयाम संयोजक नीलम कुलश्रेष्ठ सहित हरीश सोनी, डॉ. शकुंतला प्रजापति, डॉ. सोनू जैन, मोनिका कुशवाह, नीलू गोस्वामी, रचना पटेल, उमा ओझा, प्रखर ब्रह्मभट्ट, कृष्णदेव गोस्वामी, विजय नायक, मनीष ओझा एवं आमनी जैन सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)