क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। जिले के प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा धाम पर गए राघौगढ़ के एक 19 वर्षीय युवक की रविवार को कालिया कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान हेमंत प्रजापति पुत्र देवीलाल प्रजापति निवासी मेर मोहल्ला, राघौगढ़ के रूप में हुई है। बड़ी बात यह है की केदारनाथ गुफा में आम श्रद्धालुओं का जाना प्रतिबंधित है फिर भी युवक निचे कुंड तक पहुंच गए | जानकारी के अनुसार, हेमंत अपने तीन दोस्तों के साथ केदारनाथ गया हुआ था। रविवार दोपहर लगभग 3 बजे वे लोग कालिया कुंड पहुंचे। वहां सभी दोस्तों ने कुंड में नहाने का निर्णय लिया। नहाने के दौरान हेमंत गहराई में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे कुछ देर तक तैरते हुए देखा, लेकिन अचानक वह नजरों से ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उमरी पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ के गोताखोरों ने हेमंत का शव कुंड से बाहर निकाला। उसे तत्काल गुना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर जैसे ही राघौगढ़ पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और अपने इकलौते बेटे का शव देखकर बिलख उठे। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)