06-Jul-2025


गिरिडीह (ईएमएस)। मुहर्रम के दशवीं जुलूस के दौरान गिरिडीह जिले में एक दुःखद हादसा घटित हुआ। जुलूस के दौरान स्टील का ताजिया 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे ताजिया में करंट फैल गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना गिरिडीह जिले के धनवार प्रखण्ड अंतर्गत घोरथम्बा ओपी क्षेत्र के चांगोंसिंघा गांव की है।ताजिया में करंट फैलने के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं इस हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से जुलूस के दौरान सावधानी बरतने और बिजली तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। हादसे के बाद जुलूस को रोक दिया गया है और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ताजिया के हाईटेंशन तार से संपर्क में आने के कारण यह हादसा हुआ। हमने घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 06 जुलाई 2025