इन्दौर (ईएमएस) शहर की जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों में यंग इंडियंस इंदौर इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है। इसके तहत विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। यंग इंडियंस की चेयर पर्सन आरती जाजू ने बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा क्षेत्र तक सामाजिक कार्य करती है। आज के समय में कार्डियक अरेस्ट से कम उम्र में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। समय पर सही इलाज मिले इसे देखते हुए संस्था अब सीपीआर भी सीखा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क पर सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी शुरुआत की है जिसमें सीपीआर प्रशिक्षण शामिल किया गया है। पीटीसी में इसका डेमो दिया गया। आनन्द पुरोहित/ 06 जुलाई 2025