06-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार ऋषिराज पिता रामचंद्र निवासी हिम्मत नगर पालदा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट उसके पास से नहीं मिला है। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई कर रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में जानकारी नहीं है । बताया जा रहा है उसके दो भाइयों की पिकनिक पर जाने के दौरान नहाते समय डूबकर कि कुछ साल पहले मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 06 जुलाई 2025