इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र के पैड़मी गाँव में स्थित मुहाड़ा घाट तालाब में डूबने से उज्जैन निवासी वैभव जोशी (45) की दुखद मौत हो गई। वे धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैभव जोशी अपने दो दोस्तों, रितेश और शैलेंद्र (दोनों इन्दौर निवासी), के साथ शनिवार को देवास के उदय नगर घाट सेक्शन घूमने गए थे। पार्टी करने के बाद शाम करीब 6 बजे लौटते समय वे पैड़मी गाँव स्थित मुहाड़ा घाट तालाब पर रुके। बताया गया है कि वैभव तालाब में कमल के फूल लेने के लिए पानी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर रात में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम मौके पर पहुँची, लेकिन अधिक अंधेरा होने के कारण वैभव जोशी का पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद उनका शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। प्रकाश/6 जुलाई 2025