मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने अपने अभिनय के अनुभव और चुनौतियों पर खुलकर बात की। शुभांगी ने कहा कि कई सालों से कैमरे के सामने काम करने के बावजूद, उनके लिए एक्टिंग कभी भी आसान नहीं लगी। लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली शुभांगी ने कहा, “हर नया किरदार नई चुनौतियां और सीख लेकर आता है। जितना दिलचस्प यह काम लगता है, उतना ही मुश्किल भी महसूस होता है। मुझे ‘संघर्ष’ शब्द थोड़ा नेगेटिव लगता है, लेकिन एक्टिंग में हर वक्त आगे बढ़ते रहना पड़ता है। यह सफर कभी खत्म नहीं होता बल्कि समय के साथ और खास बनता जाता है।” उन्होंने बताया कि हर किरदार के अपने अलग भाव होते हैं और अभिनेता को किसी और की जिंदगी में कदम रखने के लिए ईमानदारी और मेहनत करनी पड़ती है। लंबे शूटिंग शेड्यूल और थकावट के बीच खुद को कैसे प्रेरित रखती हैं, इस पर शुभांगी ने कहा, “मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मैंने यह काम क्यों शुरू किया था। मुझे अपने काम से बहुत प्यार है। जब दिन मुश्किल होते हैं तो मैं छोटी-छोटी अच्छी बातों में खुशी ढूंढ़ती हूं, जैसे कोई जबरदस्त डायलॉग या शानदार सीन। यही मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है।” सोशल मीडिया और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर शुभांगी ने कहा कि आजकल के भागदौड़ भरे माहौल में दर्शकों का प्यार एक तरह का ईंधन है, जो उन्हें आगे बढ़ाता है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि यह कभी-कभी बहुत दबाव भी पैदा कर देता है। उन्होंने कहा, “मैं कोशिश करती हूं कि इस दबाव में न आऊं और हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाऊं ताकि कहानी में सच्चाई और विश्वसनीयता बनी रहे।” शुभांगी ने टीवी पर कहानी कहने के बदलते तरीके की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “आजकल के टीवी शो असल जिंदगी से प्रेरित होते हैं और इससे कलाकारों को जटिल और गहराई वाले किरदार निभाने का मौका मिलता है। यह बदलाव हमारे लिए एक नया अध्याय जैसा है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं किसी भी किरदार के अलग-अलग पहलू दिखा पाती हूं। यह सब नया और बहुत मजेदार होता है।” वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। सुदामा/ईएमएस 07 जुलाई 2025