मुंबई (ईएमएस)। अपने पति एवं अभिनेता अजय देवगन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा कि वे दोनों जब भी साथ में किसी फिल्म पर काम करते हैं, तो उनके बीच कभी कोई लड़ाई या बहस नहीं होती। अपने पति और अभिनेता-निर्माता अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की। काजोल के मुताबिक, इसकी वजह उनके बीच गहरी समझ और एक-दूसरे के लिए सम्मान है, चाहे वह काम से जुड़ी बातचीत हो या घर की बातें हों। उन्होंने साफ कहा कि वह अजय के वित्तीय फैसलों में दखल नहीं देतीं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि अजय के पास इस काम के लिए बेहतर सलाहकार मौजूद हैं। काजोल ने कहा, ‘‘पैसों के मामलों में अजय को सलाह देने वाले कई लोग हैं जो उन्हें सही दिशा दिखाते हैं। मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं करती।’’ उन्होंने अपनी हालिया फिल्म ‘मां’ का भी जिक्र किया और बताया कि इस फिल्म को लेकर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से शूट करना पड़ा, क्योंकि उसमें वीएफएक्स और एक्शन के कुछ हिस्से बाकी थे। हालांकि, इसके बावजूद दोनों की सोच फिल्म को लेकर काफी हद तक मिलती-जुलती रही और कभी कोई बड़ी बहस नहीं हुई। काजोल ने अजय देवगन के निर्माता बनने की यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहद संजीदा और जिम्मेदार प्रोड्यूसर हैं। काजोल ने कहा, ‘‘अजय एक ऐसे प्रोड्यूसर हैं जिनकी सोच साफ है और जो यह यकीन करते हैं कि उनकी कंपनी से जो भी फिल्म निकले, उस पर वह गर्व कर सकें। बतौर प्रोड्यूसर यह बहुत बड़ी बात है और इसके लिए मैं उनकी तारीफ करती हूं।’’उन्होंने बताया कि अजय स्क्रिप्ट से लेकर वीएफएक्स तक हर चीज में खुद शामिल रहते हैं और यहां तक कि फिल्म की मार्केटिंग भी अपनी देखरेख में करते हैं। काजोल ने कहा, ‘‘वह यह सुनिश्चित करते हैं कि सब कुछ सही तरीके से हो और क्वालिटी से कोई समझौता न हो।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कई बार पैसे बचाने के लिए लोग क्वालिटी से समझौता कर लेते हैं, लेकिन अजय ने कभी ऐसा नहीं किया। सुदामा/ईएमएस 07 जुलाई 2025