मनोरंजन
07-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बीते शुक्रवार का दिन मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह के लिए बेहद खास रहा। उस दिन बेटी सारा अली खान की फिल्म मेट्रो... इन दिनो सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दूसरी तरफ बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म सरजमीन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया। एक साथ दो-दो खुशियॉं उनकी झोली में आई। एक्ट्रेस सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई की फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए एक प्यारा कैप्शन लिखा, “आज मम्मी का दिन है! क्योंकि आज मेरे भाई की फिल्म का ट्रेलर और मेरी फिल्म रिलीज हुई है... और अगर मैं खुद कहूं तो, दोनों ही... अब थिएटर जाओ! और 25 जुलाई के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लो!” सारा के इस पोस्ट ने मां-बेटी-बेटे के रिश्ते की गर्माहट और जश्न के मूड को खूबसूरती से बयान किया। इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन एक इमोशनल ड्रामा है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में पृथ्वीराज एक ऐसे सैनिक और पिता के किरदार में हैं जो अपने फर्ज और परिवार के बीच उलझा हुआ है। वहीं काजोल एक मां के रूप में दिखेंगी जो परिवार को एकजुट रखने की कोशिश करती रहती हैं। इब्राहिम फिल्म में हरमन नाम के किरदार में दिखेंगे, जो अपने रिश्तों, प्यार और ईमानदारी के बीच गहरी जद्दोजहद से गुजरता है। अपनी पहली फिल्म को लेकर इब्राहिम ने कहा कि सरजमीन उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, न सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर बल्कि एक इंसान के रूप में भी। मेरा किरदार प्यार, वफादारी और सच्चाई के बीच उलझा हुआ है और उस भावनात्मक सफर को निभाना मेरे लिए सबसे सीखने वाला अनुभव था।” काजोल और पृथ्वीराज जैसे सितारों के साथ काम करने को लेकर भी इब्राहिम बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, “काजोल मैम और पृथ्वीराज सर को एक्शन में देखना अपने आप में खजाना था। वे इतने सहज और शानदार कलाकार हैं कि उन्होंने मुझे भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैंने इस फिल्म में दिल और आत्मा डाल दी है और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह कहानी पसंद आएगी।” कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित सरजमीन 25 जुलाई को जियोसिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। सुदामा/ईएमएस 07 जुलाई 2025