गुना (ईएमएस)। कृषि उपज की अत्यधिक आवक के मद्देनजर रखते हुये अनुविभागीय अधिकारी गुना शिवानी पाण्डेय के मार्गदर्शन में मक्का एवं गेहूँ की नीलामी की अतिरिक्त व्यवस्था दशहरा मैदान में कराई गई जहाँ कृषकों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिये प्रकाश एवं पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था कराई गई जिसकी वजह से नानाखेडी़ ऊमरी रोड पर लगने वाले जाम पर रोकथाम हुई एवं मण्डी प्रांगण एवं उपमण्डी प्रांगणों में कृषकों एवं व्यापारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से पेयजल हेतु नलकूप, प्याऊ, छाया एवं विश्राम के लिये कृषक हट नीलामी शैड, प्रांगण में डामरीकरण एवं सीसी कार्य आदि निर्माण कराये गये जिसकी वजह से कृषि उपज मण्डी समिति गुना में कृषकों को कृषि उपज के उचित कीमत मिलने से गुना जिले के ही नहीं अपितू शिवपुरी, अशोकनगर एवं विदिशा जिले के भी कृषक अपनी कृषि उपज विक्रय के लिये आ रहे है। जिसके चलते मंडी में कृषि उपज की आवक एवं आय में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। गतवर्ष माह अप्रैल 2024 से जून 2024 तक कुल आवक 1595241 क्विंटल हुई थी जबकि इस वर्ष इसी अवधि में आवक में 46.87 प्रतिशत की वृद्धि होकर 2342888 क्विंटल कृषि उपज मंडी गुना में आई है। इसी प्रकार माह अप्रैल से जून 2024 में मंडी शुल्क से कुल आय 61579185 रू. हुई थी जबकि इस वर्ष इसी अवधि में मंडी शुल्क से आय में 48.49 प्रतिशत की वृद्धि होकर आय 75573507 रू. हुई है। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशानुसार पहली बार कृषकों को नीलामी स्थल पर आरओ का शुद्ध, ठंडा पेयजल एवं चलित प्याऊ के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)