रायपुर(ईएमएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे और राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ को संबोधित करेंगे। लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले बारिश ने कांग्रेस की तैयारियों की पोल खोल दी है। सभा स्थल पर बनाए गए तीन विशाल डोम में पानी भर गया है, जिससे आमजन की बैठने की जगह पूरी तरह जलमग्न हो गई है। रविवार रात हुई बारिश के बाद साइंस कॉलेज मैदान में बड़े हिस्से में भारी जलभराव हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता और आयोजन समिति के सदस्य पंप और बाल्टी से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश और मैदान की खराब निकासी व्यवस्था से स्थिति अब तक पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ सकी है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे आज सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे किसान-जवान-संविधान सभा में शिरकत करेंगे। इसके बाद उनका शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा: 4:00 बजे: राजीव भवन, रायपुर – पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक,5:00 बजे: विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठकम,6:00 बजे: दिल्ली के लिए प्रस्थान सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रविवार को रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने स्वयं सभा स्थल का निरीक्षण कर पार्टी पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन से चर्चा की। पायलट ने जलभराव जैसी स्थिति से बचने के लिए पूर्व सतर्कता बरतने और व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन लगातार बारिश ने तैयारियों को प्रभावित कर दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025