सरगुजा(ईएमएस)। मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हुआ। शिविर की शुरुआत से पहले प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी नेताओं ने मैनपाट स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर बल दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। भाजपा के इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैनपाट के तिब्बती मॉनास्ट्री हॉल में किया गया है। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा किया जाएगा। वे रविवार दोपहर दरिमा हवाई पट्टी पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचेंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी. सतीश बतौर प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे। इस शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री, सभी कैबिनेट व राज्य मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025