क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के रघुनाथनगर सिविल अस्पताल में इलाज में लापरवाही की वजह से एक सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है, जब सांप के काटने से घायल बच्चे को अस्पताल लाया गया था, लेकिन समय पर उचित उपचार न मिलने से उसकी जान चली गई। मृत बच्चा पंडो जनजाति से था। परिजनों का आरोप है कि वे सर्पदंश के तुरंत बाद बच्चे को लेकर रघुनाथनगर सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय थीं। परिजनों के अनुसार, अस्पताल की एक नर्स ने 102 एम्बुलेंस से बच्चे को एक निजी क्लिनिक भेज दिया, जो कथित रूप से वहीं के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सिंह का था। लेकिन जब निजी क्लिनिक में डॉक्टर को यह जानकारी दी गई कि मामला सर्पदंश का है, तो उन्होंने बच्चे को पुनः सिविल अस्पताल भेज दिया। तब तक बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पंडो जनजातीय समुदाय में गहरा आक्रोश है। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने लापरवाह स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025