- परिवार वालो का आरोप, प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर उठाया कदम भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसे समय हड़कंप मच गया जब यहॉ काले रंग की एक्टिवा नंबर एमपी 04 यूपी 4937 से पहुंचे युवक ने शीतला माता मंदिर के पास सड़क पर वाहन खड़ा किया और बाद में रेलिंग को फांदकर तालाब में छलांग लगा दी। जब तक गोताखोरो की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान कोकता बाइपास पर रहने वाले अमित साहू (22) पिता लक्ष्मी नारायण साहू के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर कुछ देर बाद ही उसका भाई रवि साहू भी मौके पर पहुंच गया। उसने छलांग लगाने वाले युवक की एक्टिवा की पहचान कर बताया की अमित उसका भाई है, वह बीकॉम से ग्रेजुएट था, और ओला में खुद की टैक्सी चलाता था। भाई रवि का कहना है कि अमित का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और वह बीते करीब 6 साल से उसके साथ रिलेशन में था। भाई का आरोप है कि अमित उस लड़की से शादी करना चाहता था, उसकी मर्जी के चलते परिजन भी राजी थे, लेकिन बीते दिनो लड़की ने अचानक अमित से शादी करने से इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर अमित काफी मानसिक तनाव में रहने लगा था। बताया जाता है, कि अमित ने सुसाइड से पहले प्रेमिका को फोन लगाया था, और उससे उसकी काफी बहस हुई, इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। आखिरी बातचीत भी उसकी प्रेमिका से हुई थी। उसे छलांग लगाता देख मौके पर मौजूद लोगो ने फौरन ही इसकी सूचना डायल 100 को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालाते हुए पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणो का खुलासा मृतक के परिवार वालो के बयान दर्ज होने के बाद ही हो सकेगा, वहीं उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जायेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 7 जुलाई