क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना इलाके में घर में खेलते समय करंट लगने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईटखेड़ी लांबाखेड़ा का रहने वाला 11 साल का ओम अहिरवार (11) एक निजी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में मां-पिता के अलावा एक भाई है उसके पिता प्राइवेट हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग का काम करते है। सोमवार सुबह ओम घर में खेल रहा था। खेलते समय उसने लोहे की चौखट को छुआ तो उसे करंट का झटका लगा जिससे वह मौके पर ही बेसूध हो गया। परिवार वालो ने उसे फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौपं दिया है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की बरसात में गीला होने के कारण घर में लगी गेट की लोहे की चौखट में करंट उतर आया था जिससे टच होने से बच्चे की जान चली गई। जुनेद / 7 जुलाई