क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। रातीबड़ थाना इलाके में बीएचएमएस छात्रा के साथ उसके क्लासमेट द्वारा बर्थडे पार्टी में बुलाकर घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रूप से नागपुर की रहने वाली है। थाना इलाके के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएचएमएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आरोपी युवक उसका क्लासमेट है, और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कॉलेज में ही दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। करीब 10 महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बहाने अपने किराए के कमरे में बुलाया। पीड़िता जब वहॉ पहुंची तब आरोपी ने उसे बंधक बनाकर जर्बदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उसके साथ कई और बार ज्यादती की। कई बार दुष्कर्म करने के बाद भी आरोपी लगातार उसे धमकाते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। उसकी धमकियों और शोषण से तंग आकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जुनेद / 7 जुलाई