07-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यू उस्मानपुर इलाके में एक बंद कमरे में सड़ी गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है। हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। मृतक की पहचान मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उस्मानपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने पिछले कुछ दिनों में मोबाइल पर किससे बात की थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है। मोहम्मद इदरीस मूलरूप से बिहार के किशनगंज स्थित ठाकुरगंज के रहने वाले थे। वह उस्मानपुर तीसरे पुश्ते पर एक कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे। वह तंदूर की रोटी बनाने का काम करते थे। स्थानीय लोगों को इदरीस के कमरे से पिछले दो दिनों से दुर्गंध आ रही थी। रविवार को काफी दुर्गंध बढ़ गई। इसके बाद लोगों ने मकान मालिक से शिकायत की। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजे का ताला खोला गया। अंदर जाकर देखा तो मोहम्मद इदरीस का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मौके पर क्राइम और फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जमा किए गए। पुलिस पता लगा रही है मोहम्मद इदरीस के साथ कौन-कौन रहता था। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/जुलाई /2025