नई दिल्ली,(ईएमएस)। सोमवार को भारी बारिश से मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पहले कंफ्यूजन था कि मोहर्रम की छुट्टी 7 जुलाई को मिलेगी या नहीं। भारतीय मौसम विभाग ने 6 से 12 जुलाई तक कई राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, झारखंड, छ्त्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ घंटों की बारिश ने जलभराव की समस्या बढ़ा दी है। ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल पहुंच पाना एक बड़ी समस्या है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते स्कूल खुले। कुछ इलाकों में मुहर्रम के चलते आज भी छुट्टी घोषित कर दी गई थी। कर्नाटक के कोडागु (कूर्ग) जिले में तेज बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कर्नाटक के अन्य क्षेत्रों में विशेष रूप से दक्षिण कर्नाटक में 6 और 9-12 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूल बंद किए गए हैं। आईएमडी ने 6-7 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके कारण अन्य जिलों में भी स्कूल बंद हो सकते हैं। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर 7-9 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और दौसा जैसे कुछ जिलों में पहले भी बारिश के कारण स्कूल बंद किए गए हैं। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 6-12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने की स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से स्कूल बंद हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में बारिश के कारण स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों, विशेष रूप से मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ क्षेत्रों में 6-12 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। पालघर की जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के तहत सोमवार को जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की है। बता दें स्कूलों को बंद करने का फैसला स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारी बारिश के कारण पानी भरने, लैंडस्लाइड और ट्रैफिक बाधित होने की आशंका रहती है। शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहने के लिए कहा है। इससे आपदा प्रबंधन में सहायता प्रदान की जा सके। रहवासियों को सतर्क रहने, बहते पानी से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। मौसम की स्थिति के आधार पर 8 जुलाई को भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25