राष्ट्रीय
07-Jul-2025
...


तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। हरियाणा मशहूर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हैरत की बात ये है कि ज्योति को कुछ समय पहले केरल सरकार ने अपने टूरिज़्म प्रमोशन के लिए बुलाया था। आरटीआई में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ज्योति की केरल यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार ने उठाया था। आरटीआई के मुताबिक ज्योति ने केरल टूरिज़्म डिपार्टमेंट के एक खास कैंपेन का हिस्सा बनकर राज्य का दौरा किया था। इस कैंपेन का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद से केरल को डिजिटल दुनिया में एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करना था। ज्योति की यात्रा ठहरने और इटिनरेरी का सारा खर्च सरकार ने वहन किया। ज्योति ने 2024 से 2025 के बीच कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार जैसे खूबसूरत इलाकों की सैर की थी। ये सब कुछ केरल सरकार के इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के तहत हुआ, जिसमें ज्योति के साथ कई और डिजिटल क्रिएटर्स भी शामिल थे। इस दौरान ज्योति ने अपनी व्लॉगिंग के जरिए केरल की खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश किया था। बता दें बीते महीनों ज्योति पर आरोप लगे कि वह कई बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी थीं और वहां की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से उसके अच्छे रिश्ते थे। इनमें से एक अधिकारी को भारत ने बाद में देश से जाने को आदेश दिया था। ज्योति उन 12 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पंजाब, हरियाणा और यूपी में एक बड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। नेटवर्क पर आरोप है कि ये भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टारगेट करके खुफिया जानकारी जुटा रहा था। ज्योति का यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो भी जांच के दायरे में है। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25