-आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने के बयान को तल्हा ने बचकाना बताया इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के आतंकियों को भारत सौंपने वाले बयान पर हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कहा कि बिलावल आखिर किस हैसियत से उनके पिता तो भारत को सौंपने की बात कर रहे हैं। उनको इस तरह के बचकाने बयान नहीं देने चाहिए। तल्हा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी बिलावल के बयान की तीखी आलोचना की है। तल्हा सईद ने बिलावल भुट्टो पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दिखाता है कि विदेश नीति के मामले में बिलावल भरोसेमंद नहीं हैं। वह सच्चे मुसलमान भी नहीं हैं। आखिर वह मेरे पिता को इस तरह कैसे पेश कर सकते हैं। एक तरफ भारत की ओर से पाकिस्तान में लगातार गड़बड़ की जा रही है और दूसरी ओर बिलावल इस तरह के बयान दे रहे हैं। तल्हा ने भुट्टो परिवार को भारत का हिमायती बताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि मीडिया बिलावल भुट्टो के बयान पर गंभीरता से चर्चा करेगी। भुट्टो परिवार और इनकी पार्टी पीपीपी का पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी और भारतीय नैरेटिव का समर्थन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी देने का इतिहास रहा है। बता दें बिलावल भुट्टो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तानी सरकार भारत के साथ व्यापक बातचीत के तहत आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली अदालती कार्रवाई जैसी बुनियादी प्रक्रिया का पालन करे तो पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने पर विचार कर सकता है। हाफिज सईद और मसूद अजहर की भारत को कई मामलों में तलाश है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में 33 साल की सजा काट रहा है। वहीं मसूद अजहर वह पिछले कई सालों से अज्ञात स्थान पर रह रहा है। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25