- जगन्नाथ चौराहा सहित नगर के अन्य स्थलों में कराई गई विशेष सफाई कटनी (ईएमएस)। विगत दिवस हुई अतिवृष्टि के दौरान नाले एवं नालियों के चोक होने के दौरान जलभराव की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा सोमवार प्रातः से वार्डो का निरीक्षण कर नाले नालियों के चोक स्थलों की सफाई सहित नगर की विभिन्न निचली बस्तियों में जल निकासी के प्रयास किये गए। स्वच्छता दूतों द्वारा वार्ड क्रमांक 18 पवनपुरी में पाइप के ढोल की सफाई कराकर जल निकासी कराई गई। वहीं वार्ड क्रमांक 35 में जे.सी.बी मशीन के माध्यम से नाली में फसे कचरे की सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त शिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक 3 गहोई कालोनी वार्ड क्रमांक 5 चंडिका नगर चैबे गली, वार्ड क्रमंाक 9 राष्ट्रीय स्कूल के नाले, वार्ड क्रमांक 17 दुर्गा चैक, वार्ड क्रमांक 42 अमीरगंज रोड बंगाली कालोनी, वार्ड क्रमांक 39 झूलेलाल मंदिर के सामने, वार्ड क्रमांक 32 भट्टा मोहल्ला सहित नगर के अन्य वार्डो के नाले एवं नालियों का निरीक्षण किया जाकर जल निकासी के प्रयास किये गए। जगन्नाथ स्वामी मंदिर मंे आयोजित होनें वाले भंडारे को देखते हुए मंदिर परिसर सहित आस पास एवं जगन्नाथ चैक के विभिन्न स्थलों की सफाई की जाकर चूने की लाईनिंग के कार्य सहित कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। इसके अतिरिक्त नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों सहित स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, बस स्टेंड, मिशन चैक, मुक्तिधाम परिसर, सेल्फी प्वाइंट सहित विभिन्न स्थलों की सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया। ईएमएस / 07 जुलाई 25