राज्य
07-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। कावड़ यात्रा और दुकानों का विवाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होते हुए अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सोमवार को जानकारी दी कि उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कावड़ यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में सभी मीट और शराब की दुकानें बंद की जाए। तरविंदर सिंह मारवाह के मुताबिक उनकी चिट्ठी गृह मंत्रालय को रिसीव हो गई है और अगले 2 से 3 दिनों में वो देश के गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी में बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में शांति से कावड़ यात्रा के रूट पर मीट की दुकानें और शराब की दुकानें बंद हो जाती हैं, तो ठीक है वरना जरूरत पड़ी तो जोर जबरदस्ती से शराब और मीट की दुकानें बंद करवायेंगे लेकिन कावड़ रूट पर एक भी शराब और मीट की दुकान दिल्ली में नहीं खुलने देंगे। विधायक से उनकी धमकी पर सवाल किया तो तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि “बार बार एक बात को दोहराना सही नहीं है और पहले शांति से दुकान बंद करवाने की कोशिश करेंगे लेकिन नहीं माने तो कावड़ मार्ग पर शराब और मीट की दुकानें बंद कराने के लिए दूसरा रास्ता अपनायेंगे। गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि कावड़ के दौरान कांवड़िये गोमुख से अमृत लेकर आते हैं ऐसे में उनकी धार्मिक भावना का ख्याल रखना चाहिए इसलिए पूरे डाक कावड़ रूट पर मीट और शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए और इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखा जा चुका है तो उम्मीद है कि दुकाने बंद होंगी। हालांकि तरविंदर मारवाह ने यह भी साफ़ किया कि ज़ोर जबरदस्ती से दुकानें बंद करने का बयान उनका अपना व्यक्तिगत है इसमें पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/जुलाई /2025